बांसवाड़ा. प्रदेश में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए धरपकड़ अभियान से बांसवाड़ा में रात से खलबली मची रही। जिलेभर के 22 थानों के सौ से ज्यादा पुलिस दलों ने रात से सैकड़ों घरों पर दबिशें दीं। वारंटियों, हिस्ट्रीशीटरों व आपराधिक रेकॉर्ड के लोगों को थानों में बैठा दिय