भागीरथ योजना से कनेक्शन लगवाने के 15 साल बाद भी नहीं आया पानी,
2023-04-02 5
रामनगर मुक्तिधाम का परिया पारा एक ऐसा मोहल्ला है, जहां के लोगों को पानी की तंगी से उभाकने 15 साल पहले घर-घर नल कनेक्शन दिया गया। कनेक्शन लगाए जाने के बाद से अब तक इन नलों में पानी नहीं आया है। अचानक निगम ने 32-32 हजार रुपए पानी का बिल भेज दिया।