अहिंसा और शांति का संदेश देने के लिए दौड़े जयपुरराइट्स शहर में करीब 4500 रनर्स ने एक साथ लगाई दौड़
2023-04-02 7
अहिंसा एवं शांति का संदेश देने के लिए रविवार को जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'जीतो अहिंसा रन' में रनर्स का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी मनुष्य, परिवार और समाज को अपने जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए।