जबलपुर। हिन्दू सेवा परिषद के स्थापना दिवस और रामनवमी पर शुक्रवार को नौदरा ब्रिज स्थित हनुमान मंदिर से गदा यात्रा निकाली गई। हनुमान जी की 10 फीट की जीवंत झांकी, शिव तांडव की सजीव प्रस्तुति, मिट्टी से बनी 31 फीट की भगवा गदा और चांदी की दो फीट की गदा आकर्षण का केंद्र रही। जगह-