30 साल सेवा काल में खाए धक्के, अंतिम दिन हैलीकॉप्टर से उड़ान भर पहुंची घर
2023-04-01 1,411
जिले के मांडलगढ़ ब्लॉक के श्यामपुरा में चिकित्सा विभाग में एलएचवी ( लेडी हैल्थ विजिटर ) के पद से सेवानिवृत्त हुई भीलवाड़ा निवासी शांता देवी जीनगर हेलीकॉप्टर में सवार होकर घर पहुंची। उसकी इच्छा थी कि सेवानिवृति पर वह हेलीकॉप्टर से ही विदाई की जाए।