निवाई. गांव सूरज के खेड़ा में हुई एक जने की हत्या के आरोप में डीएसपी संदीप सारस्वत के निर्देशन में थानाधिकारी नरेश कंवर के नेतृत्व में पिता व पुत्र को 24 घण्टे में गांव गुंसी से गिरफ्तार कर लिया।