बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों को बढ़ाई चिंता

2023-03-31 3

बीजलपुर और सुरेली में गिरे ओले
टोंक. जिले में शुक्रवार को फिर बरसात हुई। वहीं पीपलू के बीजलपुरा और उनियारा के सुरेली गांव में चने से बड़े आकार के ओले गिरे। हालांकि जिले में गुरुवार रात को ही मौसम बिगड़ गया था। रात को रुक-रुककर बरसात हुई। कई स्थानों पर जमकर बरसात हुई।