सोमवार को राजस्थान के जयपुर में हजारों डॉक्टर और चिकित्सा पेशेवर सड़कों पर उतर आए। SMS अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर hostel मैदान से शुरू हुई रैली में अनुमानतः करीब 20 हजार डॉक्टर, उनके परिवार के सदस्य और चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. विशाल रैली के कुछ दिन पहले भी, डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों द्वारा बुलाई गई आम हड़ताल के कारण कई नर्सिंग होम और अस्पताल बंद रहे |
#rajasthan #ashokgehlot #hospital #congress #newbill #smshospital #hwnews