Video : चांदना ने डीएफओ को धमकाया : एक ही दिन में पूरी जान निकाल दूंगा
2023-03-29 2
युवा और खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना मंगलवार को बूंदी कलक्ट्रेट में हिण्डोली और नैनवां क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में वन विभाग की आपत्तियों को लेकर आपा खो बैठे। उन्होंने डीएफओ टी.मोहनराज को धमकाते हुए कहा कि आप बिल्कुल आग के ढेर पर बैठे हुए हो।