राहुल गांधी पर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है। संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल को बंगला खाली करने का नोटिस भी दिया जा चुका है। राहुल ने भी कहा है कि मैं बंगला खाली कर दूंगा। अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राहुल को अपने घर में रहने का न्योता दिया है। इसको लेकर दिग्विजय सिंह ट्वीट किया है। दिग्विजय ने कहा कि अगर राहुल मेरे घर में आकर रहेंगे तो सौभाग्यशाली समझूंगा। राहुल गांधी को मानहानि केस में 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी।