Bhilai, हैंडबॉल खिलाड़ी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

2023-03-28 25

हैंडबॉल खिलाड़ी सिरान खान का शव दोपहर में कोलकाता से भिलाई लाया गया। शव को जब घर लेकर पहुंचे, तो जवान बेटे की शव देख मां दर्द से चीख पड़ी। सिरान की बहन भी बेसुध हो गई। पिता जावेद खान अपने बेटे को आखिरी सफर में के लिए कांधा देने आगे बढ़ा, उसकी आंखें तर थी।

Videos similaires