ग्वालियर में लड़की ने फेंके बैरिकेट्स, स्कूटी छुड़ाकर चलाने लगी, जबरन कार रोककर बोनट में चढ़ गई

2023-03-28 4

gwalior girl high voltage drama: ग्वालियर के फूल बाग चौराहे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक 25 वर्षीय युवती ने बीच चौराहे में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। राहगीरों को उसने गंदी-गंदी गालियां दीं और चौराहे में रखा बैरिकेड्स फेंक दिया, एक राहगीर की स्कूटी छुड़ाकर चलाने लगी उसके बाद जबरन एक कार रोककर बोनट में चढ़ गई यहां तक की ड्राइवर को थप्पड़ भी जड़ दिया। ये हाई वोल्टेज ड्रामा सरेआम करीब 30 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने इस ड्रामे को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवती उनके काबू में नहीं आई. इसके बाद परेशान लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने लेकर गई है। वह लोगों से कह रही थी कि उसे प्यार में धोखा मिला है।

Videos similaires