अतीक के काफिले को झांसी में थोड़ी देर के लिए रोका गया है
2023-03-27
95
अतीक के काफिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अतीक के काफिले को थोड़ी देर के लिए झांसी में रोका गया है. जिसके बाद यहां से वो यूपी के लिए प्रस्थान करेगी. आज देर शाम प्रयागराज पहुंचेगा अतीक का काफिला.