महंगे वैल्यूएशंस वाले बाजार में कहां बनेंगे निवेश के मौके? जानिए मार्केट एक्सपर्ट अजय त्यागी से

2023-03-27 20

ग्लोबल स्तर पर अस्थिरता है और भारतीय बाजार में भी वैल्यूएशन फिलहाल महंगे नजर आ रहे हैं, ऐसे में किन सेक्टर्स में निवेश करने से बचना चाहिए और कहां ग्रोथ की उम्मीद है, जानिए UTI AMC के इक्वीटीज हेड अजय त्यागी की राय