Chandaulinews: महीने से गुम 75 मोबाईल को खोजकर जीआरपी ने लौटाया,लोगो ने कहा थैंक्यू जीआरपी
2023-03-26 3
चन्दौली के पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी ने ट्रेन यात्रा के दौरान गुम हुए 12 लाख रूपये से अधिक कीमत के 75 मोबाइल को बरामद कर लोगों को लौटा दिया।अपना मोबाइल पाकर लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइल वापस पाने वाले लोगो ने कहा थैंक्यू जीआरपी।