लखनऊ में नवरात्रि उपवास धारको के लिए फलाहार की व्यवस्था कराई गई -APEX NEWS INDIA

2023-03-26 0

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनंजय द्विवेदी तथा महासभा की पूरी कमेटी के सहयोग से विंध्याचल मंदिर ताड़ीखाना लखनऊ में नवरात्रि उपवास धारको के लिए फलाहार की व्यवस्था कराई गई इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा तमाम आगंतुकों का सम्मान भी किया गया दोपहर 12:00 से लगातार 5 तरह के फल का वितरण किया गया जिसमें करीब 3000 व्यक्तियों को फलाहार कराया गया फलाहार करने वाले व्यक्तियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा की अगर सारे सनातन धर्म के लोग इस तरीके का आयोजन करना शुरू कर दें तो शायद हिंदू धर्म में लोगों की आस्था और विश्वास बढ़ेगा साथ ही साथ लोगों ने ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी की भी भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर अतिथि पूजा शुक्ला,(पूर्व प्रत्याशी विधानसभा),अनुराग मिश्रा(पूर्व पार्षद चौक) नवीन द्विवेदी,( सचिव ओम ब्राह्मण महासभा),अरुणेंद्र मौर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव पार्वती बर्फानी सेवा संस्थान लखनऊ),सुभाष तिवारी, महेंद्र पंत (पर्वतीय महापरिषद,उपाध्यक्ष) एसएन पाण्डेय (संरक्षक), वैभव गौतमग (राष्ट्रीय महासचिव),मनोज कुमार मिश्र (प्रदेश सचिव)किरन शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)रचना तिवारी (महानगर अध्यक्ष)आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

Videos similaires