सिंगर गुरू रंधावा ने ऋषभ पंत से की मुलाकात, जाना हालचाल
2023-03-26
5
सिंगर गुरू रंधावा ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की है. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रंधावा ने पंत से मिलकर हालचाल जाना. फिलहाल पंत कार दुर्घटना के बाद से ही आराम पर है और ऑपरेशन सफल हुआ था.