Banda का दारूबाज बंदर,लत ऐसी कि शराबियों के हाथों से छीन लेता है बोतल,फिर गटागत पी जाता है पूरी शराब

2023-03-26 2

Banda Drunken Monkey: बंदरों को उत्पात मचाते हुए तो आपने कई बार देखा ही होगा। लेकिन, आज हम आपको जिस बंदर के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। जी हां...यह कोई आम बंदर नहीं, बल्कि एक दारूबाज बंदा है। जिसने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जमकर उत्पात मचा रखा है। दरअसल यह बंदर शराबियों के हाथों से बोतल छीन कर उसे खुद गटागत पी जाता है। शराब पीने के बाद ये दारूबाज बंदर लोगों पर हमला कर देता है।

Videos similaires