नीतू घंगघरा और स्वीटी बूरा ने जीती बॉक्सिंग में गोल्ड, देश कर रहा है गर्व

2023-03-26 20

नीतू घंगघरा ने फाइनल में मलेशिया की खिलाड़ी को 48 किलोग्राम केटेरगरी में गोल्ड जीती है. फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को 5.0 से मात देकर विश्व बॉक्सिंंग चैंपियनशिप को जीती है. वहीं  स्वीटी बूरा ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को 4-3 से हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया है.

Videos similaires