झलका रियासतकालीन अंदाज:राजसी ठाठ से निकली ईसर-गणगौर सवारी

2023-03-25 1

सूरौठ/हिण्डौनसिटी. सूरौठ कस्बे में शुक्रवार को एक बार फिर से रियासतकालीन झलक देखने को मिली। राजसी लवाजमे के साथ सूरौठ महल और फतेहगढ़ से निकली ईसर-गणगौर की सवारी में कस्बा परम्पराओं के रंग में नजर आया। ईसर-गणगौर की सवारी की झलक पाने के लिए बाजार में दुकान व मकानों की छत