लोकसभा सदस्यता छिनने के बाद आज राहुल गांधी पूर्व सांसद के तौर पर मीडिया के सामने आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने अडानी-मोदी रिश्ते का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा। यह भी कहा, 'मुझे इसलिए डिस्क्वालिफाई किया गया क्योंकि प्रधानमंत्री मेरी स्पीच से डरते हैं। वह मेरे अगले भाषण से डर रह थे, जो अडानी पर होने वाला था। मैंने यह उनकी आंखों में देखा था, वह मेरे अगले भाषण से घबराए हुए थे।
#RahulGandhi #Congress #RahulGandhiDisqualified #HWNews #PMModi #BJP #CambridgeUniversity #Adani #JPC #HWNews