Aarti performed at Badi Mata Temple
2023-03-25
13
छिंदवाड़ा। श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा ने बड़ी माता मंदिर में ग्रुप को बड़ी माता की आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं, उपस्थित सदस्यों को रामनवमी पर ग्रुप के जरिए आयोजित शाम चार बजे विशाल शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।