SURAT VIDEO NEWS : खुले घरों व खिड़कियों से चुराते थे मोबाइल व कीमती सामान
2023-03-24 17
सूरत. क्राइम ब्रांच ने अंर्तराज्यीय कंजर गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 51 मोबाइल फोन बरामद किए हंै। इन मोबाइल की कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए बताई गई हैं। पकड़े गए आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल हंै।