खेल-खेल में दब गया एयरगन का ट्रिगर, छर्रा दिमार्ग घुसा और किशोर की मौत

2023-03-24 14

कोटा. एयरगन का ट्रिगर दबने के कारण दिमाग मेंं छर्रा घुसने से गंभीर घायल कैथून क्षेत्र के झालीपुरा निवासी किशोर मणिकरण की गुरुवार रात गुणगांव के वेदान्ता अस्पताल मौत हो गई। परिजन उसका शव लेकर कोटा आए। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों का सौंपा।

Videos similaires