कोंडागांव पहुंचा CRPF की महिला राइडर्स का काफिला, पुष्प वर्षा के साथ जोशीला स्वागत, देखें Video
2023-03-23 70
CRPF Women Squad : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भारत माता की जयकारों के साथ सीआरपीएफ की महिला दस्ते का जोशीला स्वागत किया गया। यहां जिला मुख्यालय में विभिन्न संगठनों व सर्व समाज ने CRPF की महिला दस्ते पर पुष्प वर्षा कर जोशीला स्वागत किया।