पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए बयान को लेकर सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। इस फैसले पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये मजाक नहीं कि इतने बड़े दल का नेता रोज झूठ बोलता है। बार-बार आगाह करने का बाद भी वो वहीं काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है। राहुल गांधी राजनीतिक आदतन अपराधी हैं।