अंडरपास में फंसी बस, यात्रियों को सीढ़ी से निकाला

2023-03-23 121

सीकर/मावंडा. मावंडा रेलवे स्टेशन के पास बालाजी नगर में बने रेलवे अंडरपास में वर्षा जल भरने से बुधवार को यात्रियों से भरी बस फंसकर बंद हो गई । बाद में यात्रियों को बस की छत पर सीढ़ी लगाकर सकुशल निकाला गया। बस नीमकाथाना से डाबला की ओर जा रही थी कि अंडरपास में वर्षा जल भरने

Videos similaires