चम्बल माता को ओढ़ाई 5100 फीट लम्बी चुनरी

2023-03-22 1

कोटा. अग्रवाल सेवा उत्थान समिति की ओर से बुधवार को किशोरसागर तालाब पर बारहदरी पर विशाल चुनरी मनोरथ का आयोजन कर भारतीय नववर्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीपुरा से बैंडबाजों व झांकियों के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए बारहदरी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई और चम्ब