मुख्यमंत्री वन संपदा योजना की शुरुआत, खेत में चंदन के पेड़ लगाये गये
2023-03-22
1
मुख्यमंत्री वन संपदा योजना की शुरुआत की गई है. यहां सैकड़ो हेक्टेयर में चंदन के पेड़ लगाये गये है. ये पेड़ लगाने की शुरूआत धमतरी जिले में की गई. यहां बड़ी संख्या में पेड़ लगए गये. निजी भूमी पर भी लगाया गया पेड़.