सूरत. गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उत्राण पावर हाउस में मंगलवार सुबह 30 साल पुराने कूलिंग टॉवर का डिमोलिशन किया गया। कंट्रोल ब्लास्टिंग सिस्टम से सिर्फ पांच सेकंड में 85 मीटर ऊंचा और 70 मीटर चौड़ा टॉवर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस कार्रवाई के दौरा