Video: चैत्र नवरात्र पर सजा चुनरी बाजार, भक्त कर रहे इस चुनरी को ज्यादा पसंद

2023-03-21 1

इंदौर. बुधवार से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष संवत्सर विक्रम 2080 प्रारंभ होगा। इस बार वर्ष का राजा बुध व मंत्री शुक्र होंगे। चैत्र (राम) नवरात्र पूरे नौ दिन के होंगे। नववर्ष की शुरुआत में मां दुर्गा नाव पर सवार होकर आएंगी। घटस्थापना ब्रह्म मुहूर्त में की जाएगी।