गेवरा ने रचा इतिहास, 50 एमटी कोयला खनन करने वाली देश की पहली खदान
2023-03-21
3
कोरबा. कोयला उत्पादन के क्षेत्र में गेवरा खदान ने इतिहास रच दिया है। इस खदान ने चालू वित्तीय वर्ष में 50 मिलियन टन कोयला खनन किया गया है, जो देश में किसी एक खदान से अब तक का सबसे बड़ा खनन है।