एक तरफ अमेरिका और यूरोप में बैंकिग संकट चरम पर है. एक बाद एक बैंकों के दिवालिया होने की खबर सामने आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोने की चमक लगातार बढ़ती जा रही है यानि सोने के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. इतिहास में पहली बार सोना 60,000 को पार कर गया है.
#goldprice #bankingcrisis #svb