क्या आपने अपने माता पिता का कभी किया है धन्यवाद।।did you have your Parents have ever done Thank you।।

2023-03-19 11

क्या आपने अपने माता पिता से ही कभी ये कहा है? अपने माता पिता का कभी किया है धन्यवाद,अपने माता पिता को दिल खोल के कभी आई लव यू बोला, मम्मी आई लव यू, पापा आई लव यू,माँ बाबूजी माफ़ कर दीजियेगा उस दर्द के लिए, जो मैंने जन्म के समय आपको दिया था, मुझे माफ़ कर दीजिएगा अपनी छोटी छोटी नादानी के कारण, मैंने जो आपको परेशान किया। मुझे माफ़ कर दीजियेगा उन बातों के लिए जो मैंने अपनी मासूमियत में आपको कहा था, जिनके कारण आपकी आँखों में आंसू आए थे। मुझे माफ़ कर दीजियेगा, बहुत बहुत धन्यवाद आपका के  आपने मुझे इस समाज से लड़ने के काबिल बनाया, इस समाज में जीने के काबिल बनाया, अपने सपनों को भुलाकर मुझे मेरे सपनों के लिए चलना सिखाया।

Videos similaires