बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव काले कपड़े पहन क्यों दौड़े नागौर की सड़कों पर, Video में सुने उन्हीं की जुबानी...
2023-03-19 5
बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव दो दिन से नागौर जिले की सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। रविवार को वह परबतसर में दौड़े। इससे पहले शनिवार को नावां से नागौर तक दौड़े लगाई। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे हैं।