Video: गाजियाबाद की लिफ्ट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
2023-03-19 10
गाजियाबाद की गुलमोहर सोसायटी की लिफ्ट में रविवार को भीषण आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण बताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि पूरी लिफ्ट जलकर राख हो गई। हादसे के समय लिफ्ट में कोई मौजदू नहीं था जिस वदह से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।