अच्छी दशा के लिए महिलाओं ने व्रत रखा, किया दशामाता का पूजन

2023-03-17 9

कोटा. चैत्र कृष्ण दशमी पर महिलाओं ने घर की अच्छी दशा के लिए शुक्रवार को दशामाता का व्रत रखा व पूजन किया। व्रत पूजन कर महिलाओें ने दानपुण्य किए व कथा सुन बड़ी-बूढ़ी महिलाओं से आशीर्वाद लिया।

महिलाओं ने तुलसी व पीपल का पूजन कर सुख समृदि्ध व परिवार में खुशहाली की कामना की