वाराणसी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल कई इलाकों में रात से बिजली गुल| बिजली कटौती के चलते वाराणसी के विभिन्न इलाकों में जनता बेहाल| जिलाधिकारी कार्यालय में भी अंधेरा पसरा है, जिससे काम हो रहा बाधित| कर्मचारी अंधेरे में कर रहे काम, जबकि जनता को लौटना पड़ रहा वापस..