फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर वायरल हो रहे एक दावे की, क्या है ये दावा ये आपको बताएँगे और साथ ही ये भी आपको बताएँगे की इसमें कितनी सच्चाई है
सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया ये दावा किया गया है की पीएम मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दोवदार है. मीडिया हाउस ने दावा किया की कि यह बयान खुद नोबेल शांति पुरस्कार कमेटी के सदस्य असल तोजे ने दिया है.
जिन मीडिया हाउसेस ने ये दावा किया उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स और ट्वीट में क्या कहा ये आपको बताते है..इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा की PM Narendra Modi, biggest contender for Noble Peace Prize: Asle Toje
#FactCheck #PMModi #NobelPeacePrize #AsleToje #HWNews #BJP #FakeNews #RealityCheck #Contender #Awards