अवैध कॉलोनी पर चला जेडीए का पीला पंजा, पांच विला भी ढहाए

2023-03-17 37

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की। जोन-14 के मांड्या की ढाणी में एक बीघा भूमि पर अवैध रूप से बस रही कॉलोनी के निर्माण ध्वस्त किए। साथ ही यहां अवैध रूप से बनाए जा रहे पांच विला भी ढहा दिए।