अलवर. शहर की सफाई व्यवस्था चौपट होती जा रही है। कूड़े के ढेर हर जगह लगे हैं। इसी को लेकर नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर ने बैठक बुलाई। उन्होंने नगर आयुक्त जोधाराम विश्नाई से कहा कि खराब ऑटो टिपर जल्द ठीक करवाएं। व्यवस्था ठीक होगी तभी शहर दौड़ेगा।