Opposition Parties March: Sanjay Singh का PM Modi पर हमला, ED में जाने से क्यों रोका?|वनइंडिया हिंदी

2023-03-15 1

गौतम अदानी (Gautam Adani) के मुद्दे पर विपक्ष (Opposition Party ) लगातार हमलावर है. वो पीएम मोदी (PM Modi) पर इस मामले में कई तरह के आरोप लगाते आ रही है. इसी सिलसिले में 17 विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने संयुक्त रूप से संसद भवन (Parliament House) से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के दफ्तर तक मार्च निकाला था. इस मार्च के बाद वो इस मामले में ईडी (ED) से केंद्र सरकार (Central Government) की शिकायत करने वाली थी. लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनको विजय चौक पर ही रोक दिया. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भड़क उठे. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया.

BJP, opposition March, Delhi Police, Opposition parties March, opposition march, opposition protest over adani row, opposition protest on adani row, adani issue, opposition protest against centeral govt, opposition protest adani, protest in parliament on adani row, opposition on adani, congress protest in parliament on adani row, oppossition protest in parliament on adani row, OneIndia Hindi, Oneindia News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज

#OppositionPartyMarch #AAP #SanjaySingh #EnforcementDirectorate