कोई बैंक जब डूब जाता है तो उसमें जमा आपके पैसे का क्या होता है?
2023-03-15 23
Silicon Valley Bank भले ही America में डूबा लेकिन डर पूरी दुनिया में फैल गया. आखिर, ऐसा क्या हो जाता है कि बैंक डूब जाते हैं और अगर डूब जाते हैं तो बैंक में आम लोगों के जमा किए गए पैसे का क्या होता है? चलिए समझ लेते हैं ये पूरा गणित.