बॉलीवुड (Bollywood) में किरदार ही अहम होते हैं. उनमें भी खास किरदार वो होते हैं जो लीक से हटकर निभाए जाते हैं. खासकर जब एक पुरुष कलाकार (Male Actor) किन्नर (Transgender ) का रोल अदा करता है. बॉलीवुड में कई कलाकारों ने किन्नरों (Transgenders of Bollywood) के रोल निभाए हैं. जिनमें से कुछ को तो आज तक लोग याद रखे हुए हैं. सड़क फिल्म (Sadak Movie) की महारानी से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की रजिया बाई तक के किरदार निभाने वाले कलाकारों ने पर्दे पर समा बांध दिया था.
#TransgenderRole #Transgender #Kinnar #hizra #hijra #KinnarRoleinBollywood #KinnarRole