Video :अल सुबह में हुई माता शीतला की आराधना, ठंडे व्यंजनों का लगाया भोग

2023-03-15 1

बूंदी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को शीतलाष्टमी का पूजन उत्साह व श्रद्धा के साथ किया गया। मंगलवार की रात्रि को महिलाओं ने स्नान कर रसोई को साफ सुथरा करके शीतला माता की प्रार्थना कर उनके प्रसाद के लिए मीठे चावल, कढ़ी पूड़ी, पकौड़ी, पुए जैसे व्यंजन तैयार कर रखे।