दिन दहाड़े चोरी
बूंदी. नैनवां थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुरा गांव में दिन दहाड़े मकान के कमरे का ताला तोडक़र चोर बक्से में रखे चार लाख रुपए निकालकर ले गए। मकान में चोरी की वारदात सुबह 11 बजे हुई। मकान मालिक नैनवां सब्जी बेचने आ गया, पत्नी मकान के पास ही खेत पर रखवाली कर रही थी।