लय-ताल पर थिरके भोपालाइट्स

2023-03-13 1

आसमान से उतरती फागुनी शाम जब रंगों की पुरखुश सौगात समेट लाई तो मन का मौसम भी खिल उठा। रवीन्द्र भवन के खुले मंच पर 'होरी हो बजराज' ने ऐसा ही समा बाधा मुरली की तान उठी, दोलक, मृदंग और ढप पर ताल छिडी. होरी के गीत गूंजे और नृत्य की अलमस्ती मे हुरियारों के पांव थिरके। रंगपंचमी की