गर्मी शुरु होते ही पार्क हुए गुलजार, चलने लगी छुकछुक ट्रेन
2023-03-13
7
छिंदवाड़ा. गर्मी शुरु होते ही शहर के पार्क गुलजार हो गए हैं। एकता पार्क स्थित छुकछुक ट्रेन भी इस बार समय से चलने लगी है। बड़ी संख्या में बच्चे पार्क पहुंचकर छुकछुक ट्रेन का लुत्फ उठा रहे हैं।