इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड में भारत के नाम पर दो कामयाबियां दर्ज हुईं. मशहूर फिल्म RRR के सुपर हिट गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला. साथ ही, गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोन्साल्विस की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री, 'द एलिफेंट विस्परर' ने जीत अपने नाम कर ली.