Russia Ukraine war: बाखमुत पर रूस के कब्जे के दावे के बाद से यूक्रेन ने जबरदस्त पलटवार किया है. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की सेना और रूस की सेना के बीच आमने सामने की युद्ध लड़ रहे हैं. इस युद्ध में पिछले 20 घंटे में 500 सैनिको के मौत की भी खबर है.